Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में शुक्रवार को परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं, फर्जी अनुपस्थिति और RW (रिजल्ट विदहेल्ड) जैसी गड़बड़ियों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेतृत्व में छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा एजेंसी की लापरवाही के कारण हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

प्रदर्शन कर रहे ABVP और छात्रों ने कहा कि जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति पूरी थी, उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया, जबकि कई छात्रों को बिना किसी कारण के RW अंकित कर दिया गया, जिससे उनकी आगे की पढ़ाई और दाखिले में दिक्कतें आ रही हैं।
छात्रों का कहना है कि परीक्षा एजेंसी द्वारा लगातार की जा रही अनियमितताओं से छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं और समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

ABVP और छात्रों की प्रमुख मांगें:
- गलत परिणामों में तत्काल सुधार किया जाए, विशेष रूप से अंतिम वर्ष के छात्रों को राहत दी जाए।
- फर्जी अनुपस्थिति की जांच कर दोषी एजेंसी पर कार्रवाई की जाए।
- बैक परीक्षा देने के बावजूद RW अंकन को हटाया जाए।
- PG में प्रवेश में आ रही बाधा को दूर किया जाए।
- बिना सूचना दिए गए परिणामों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
- एजेंसी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में गड़बड़ियों की पुनरावृत्ति न हो।
- समयबद्ध प्रवेश प्रक्रिया और नियमित कक्षाओं की मांग को लेकर भी आवाज उठाई गई।

धरना स्थल पर पहुंचे प्रभारी कुलपति, परीक्षा नियंत्रक एवं अन्य अधिकारी छात्रों से मिले और कहा कि किसी छात्र के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा एजेंसी से तत्काल रिपोर्ट तलब की गई है और गड़बड़ियों को जल्द दुरुस्त करने की बात कही गई।

प्रदर्शन का नेतृत्व ABVP वाराणसी अध्यक्ष ओम आकाश ने किया। उनके साथ शिवम तिवारी, आकाश प्रताप सिंह, प्रेमप्रकाश मौर्य, हर्षित, आशुतोष तिवारी, युवराज पांडेय, विदित सोनी, राहुल पांडेय, उपलक्ष्य त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।


छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ परीक्षा परिणामों की गड़बड़ी नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की मांग का प्रतीक बन गया है। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अब लापरवाही नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करे