वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को शैक्षणिक सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) किया। इस समझौते पर काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू के तहत दोनों विश्वविद्यालय शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान, संयुक्त शोध, लघु अवधि फैकल्टी आदान-प्रदान, संसाधनों का संयुक्त उपयोग और अन्य विकासीय कार्यक्रमों को संचालित करेंगे। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों के अकादमिक उन्नयन को बढ़ावा देना है। समझौते के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों के लिए इंटर्नशिप, संयुक्त शोध परियोजनाएं, सेमिनार, और सामाजिक सर्वेक्षण जैसे अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह पहल दोनों विश्वविद्यालयों के बीच गहरे सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी।
समारोह के दौरान काशी विद्यापीठ के वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, प्रो. संजय, प्रो. मोहम्मद आरिफ, प्रो. नंदनी सिंह, प्रो. अजीत कुमार शुक्ल, प्रो. एम.एम. वर्मा, प्रो. के.के. सिंह, डॉ. संदीप गिरि, डॉ. वंदना सिंह सहित दोनों विश्वविद्यालयों के प्रमुख अधिकारी और शिक्षाविद मौजूद रहे।