वाराणसी। रोहनिया के भदवर पुलिस चौकी अंतर्गत खुशीपुर स्थित एसएमएस कॉलेज के सामने गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। प्रतापगढ़ के जेठवारा निवासी महेंद्र प्रताप सिंह अपने पिता लाल प्रताप सिंह को बीएचयू अस्पताल ले जा रहे थे, तभी करीब 6 बजे उनकी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत हेरिटेज अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।