Varanasi : कमिश्नरेट वाराणसी के Additional Police Commissioner (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को वरुणा जोन की कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया एवं वरुणा जोन के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

बैठक में लूट, नकबजनी, चोरी और गौकशी के मामलों में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध उनके आपराधिक इतिहास के आधार पर गुंडा, गैंगस्टर एक्ट एवं हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट के अभियुक्तों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

Additional Police Commissioner ने अपराध रोकथाम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और गश्त, पिकेट ड्यूटी तथा बैंक चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, कमिश्नरेट क्षेत्र में रह रहे गैर-जनपद एवं गैर-प्रांत के व्यक्तियों — जैसे होटल, दुकान, कारखानों में कार्यरत मजदूर, रिक्शा चालक और ठेला लगाने वाले — की पहचान एवं सत्यापन अभियान चलाने के आदेश भी दिए गए।

Additional Police Commissioner ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध फर्द ब किता तैयार कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
