वाराणसी I डा. एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी ने सोमवार को बस स्टैण्ड (रोडवेज) के आस-पास अतिक्रमण की स्थिति का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बेतरतीब खड़े वाहनों पर विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को वाहनों को सही तरीके से खड़ा करने के निर्देश दिए।
इसके बाद, डा. चन्नप्पा ने प्रदक्षिणा यात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रामापुरा चौराहा से गोदौलिया चौराहा, बांसफाटक, श्री काशी विश्वनाथ धाम होते हुए मैदागिन चौराहा तक पैदल गश्त की। इस भ्रमण के दौरान, उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।