Additional Superintendents Transfer : 20 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

Additional Superintendents Transfer : प्रदेश सरकार ने एक साथ 20 अपर पुलिस अधीक्षकों (ASP) के तबादले (Additional Superintendents Transfer) कर दिए हैं। कई अधिकारियों को फील्ड में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुछ को प्रशासनिक पदों पर भेजा गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Additional Superintendents Transfer : वाराणसी में रहे विकास त्रिपाठी को मिला बाराबंकी का प्रभार

वाराणसी में लंबे समय तक एसपी सिटी और एडीसीपी काशी रहे विकास चंद्र त्रिपाठी, जो वर्तमान में मुख्यालय में तैनात थे, को फिर से फील्ड ड्यूटी में भेजा गया है। उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बाराबंकी बनाया गया है।

भदोही के एएसपी तेजवीर सिंह को बुलंदशहर की जिम्मेदारी

भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) डॉ. तेजवीर सिंह को अब बुलंदशहर में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नियुक्त किया गया है।

Additional Superintendents Transfer : अन्य महत्वपूर्ण तबादले

  • दिगंबर कुशवाहा – अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) चंदौली।
  • राजेंद्र कुमार गौतम – अपर पुलिस उपायुक्त (गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट)।
  • प्रकाश कुमार – अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) खीरी।
  • विनय कुमार सिंह – अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिजनौर।
  • अनिल कुमार सिंह – अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस, गोरखपुर।
  • अरुण कुमार सिंह – उपसेनानायक, 41वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद।
  • कमल किशोर – अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, अयोध्या।
  • पवित्र मोहन त्रिपाठी – अपर पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू।
  • कुछ अधिकारियों को प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति
  • अल्का धर्मराज – अपर पुलिस अधीक्षक, यूपीपीसीएल (आगरा)।
  • संजय कुमार – अपर पुलिस अधीक्षक, एएनटीएफ मुख्यालय (लखनऊ)।
  • नीता चंद्रा – अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय।
  • अंशुमान मिश्रा – अपर पुलिस उपायुक्त (कमिश्नरेट वाराणसी)।
  • प्रवीण सिंह चौहान – उपसेनानायक, 42वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज।
  • असीम चौधरी – उपसेनानायक, 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा।
  • वंदना मिश्रा – सेक्टर ऑफिसर, सीबीसीआईडी (आगरा)।
  • शुभ्रा भास्कर – उपसेनानायक, 1वीं वाहिनी एसएसएफ, लखनऊ।

तबादलों से पुलिस प्रशासन में हलचल

इन तबादलों (Additional Superintendents Transfer) के बाद कई जिलों में नए अफसरों की तैनाती से पुलिस प्रशासन में नई रणनीति और कार्यशैली देखने को मिलेगी। शासन के इस कदम को पुलिसिंग में सुधार और सुचारू प्रशासनिक संचालन के रूप में देखा जा रहा है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *