Mirzapur : वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) पीयूष मोर्डिया ने मीरजापुर पुलिस लाइन्स का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ विन्ध्याचल परिक्षेत्र के आईजी आर.पी. सिंह और एसएसपी सोमेन बर्मा भी मौजूद रहे। यह निरीक्षण रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता और बुनियादी सुविधाओं के आकलन हेतु किया गया।
निरीक्षण के दौरान ADG ने बैरक, मेस, कंप्यूटर कक्ष, मनोरंजन कक्ष, क्लासरूम और ट्रेनिंग से जुड़े अन्य व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया। उन्होंने आईटीसी (इनडोर ट्रेनिंग कोर्स) की कार्यप्रणाली, अनुशासन, उपस्थिति और संसाधनों की उपलब्धता की भी समीक्षा की।

ADG मोर्डिया ने कहा कि रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध और व्यावहारिक कौशल पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने फील्ड प्रैक्टिकल को अधिक प्रासंगिक और वर्तमान अपराध परिदृश्य के अनुरूप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से आरक्षी भविष्य में बेहतर पुलिस सेवा दे सकेंगे।
निरीक्षण के बाद माँ विंध्यवासिनी सभागार कक्ष में आरक्षियों और प्रशिक्षकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान ADG ने रिक्रूट आरक्षियों को निष्ठा, अनुशासन, टीमवर्क और सेवा भावना को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि एक अच्छा पुलिसकर्मी वही है जो निरंतर सीखता रहे और खुद को बेहतर बनाता रहे।

प्रशिक्षकों को नवाचार और अधिक से अधिक व्यवहारिक अभ्यास को प्रशिक्षण में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। जिले में प्रशिक्षण के लिए की गई व्यवस्थाओं की ADG ने सराहना की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओ.पी. सिंह, एएसपी नगर नितेश सिंह, सीओ यातायात शिखा भारती, सीओ नगर विवेक जावला, सीओ सदर अमर बहादुर, प्रति सार निरीक्षक मन मोहन, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
