Afghanistan Earthquake : सुबह-सुबह अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटकों (Afghanistan Earthquake) ने लोगों को हिला दिया। यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई, जिसका एपिसेंटर बघलान से 164 किमी पूर्व और गहराई 121 किमी थी।
शुरुआत में EMSC ने इसकी तीव्रता 6.4 बताई थी, लेकिन बाद में संशोधन कर 5.6 दर्ज किया गया। इस भूकंप के झटके भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए, खासकर दिल्ली-NCR क्षेत्र में हल्के झटकों की सूचना सामने आई है।
Afghanistan Earthquake : फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं
अभी तक भारत या अफगानिस्तान में किसी जान-माल के बड़े नुकसान या हताहत की पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। एक यूजर ने लिखा “क्या आपने दिल्ली में भूकंप महसूस किया? मैंने एक पल के लिए झटके महसूस किए, लेकिन मेरा परिवार यकीन नहीं कर रहा!”
वहीं दूसरे ने लिखा, “अभी-अभी हल्का भूकंप महसूस हुआ… क्या वाकई था या मुझे भ्रम हुआ?”