आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, 4 की मौत, 29 घायल

आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। वाराणसी से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस नगला लोहिया कट के पास ओवरटेक के दौरान बालू से भरे ट्रक में पीछे से घुस गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज गति में थी और चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री नींद में थे। घायलों को निकालने में स्थानीय लोगों, ट्रक चालकों और पुलिस ने मदद की।

पुलिस के अनुसार, जयपुर की बालाजी ट्रैवल्स की बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। सुबह करीब 5:30 बजे फतेहाबाद क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों और रेस्क्यू टीम ने शीशे और इमरजेंसी गेट तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान दीपक (40) निवासी आगरा, गोविंद (68) और रमेश (45) निवासी जोधपुर तथा बबलू (40) निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना चालक को झपकी आने के कारण भी हो सकती है। मामले की जांच जारी है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *