लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतक परिवार बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था और महाकुंभ स्नान के बाद दिल्ली के उत्तम नगर लौट रहा था।
जानिए कैसे हुआ हादसा :-
थाना फतेहाबाद क्षेत्र में यह हादसा तब हुआ जब एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर एक्सप्रेसवे की दूसरी लेन पर चली गई। सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पति-पत्नी और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। एसीपी फतेहाबाद अमर दीप लाल ने बताया कि हादसे का कारण रात में ड्राइवर को झपकी आना हो सकता है, जिससे कार अनियंत्रित हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार कई मीटर दूर जाकर गिरी और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। यह हादसा महाकुंभ से लौटते समय हुआ, जो परिवार के लिए एक दुखद अंत बन गया।
