अग्रसेन सेवा संस्थान ने ठंड से बचाव के लिए शुरू की अलाव सेवा, समाजसेवा में नई मिसाल

वाराणसी। अग्रसेन सेवा संस्थान, जो अपने निस्वार्थ सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है, उन्होंने एक बार फिर समाजसेवा में अपनी अनूठी पहल के तहत अलाव की व्यवस्था शुरू की है। यह सेवा 17 जनवरी 2025 से चौक स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद ज्वेलर्स की दुकान के सामने शुरू की गई है, जो अनवरत जारी रहेगी। इसका लाभ काशी के नागरिकों और कुंभ मेले से लौटे श्रद्धालुओं को मिल रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) और प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल (गिरिराज) ने बताया कि दिसंबर माह में संस्थान ने अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय और अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के बच्चों को गर्म जैकेट वितरित किए। इसके अलावा, हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज और दुर्गाकुंड स्थित अंध विद्यालय के 100 से अधिक नेत्रहीन बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किए गए। हिंदू सेवा सदन अस्पताल के 63 प्राइवेट कर्मचारियों को भी जैकेट, मोजे, टोपी और अन्य गर्म कपड़े दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1981 में स्थापित अग्रसेन सेवा संस्थान ने काशी में समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। गर्मियों में पानी के प्याऊ से लेकर ठंड के मौसम में अलाव और जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण, संस्थान हर मौसम में जनता की सेवा के लिए तत्पर रहता है।

अग्रसेन सेवा संस्थान ने ठंड से बचाव के लिए शुरू की अलाव सेवा, समाजसेवा में नई मिसाल अग्रसेन सेवा संस्थान ने ठंड से बचाव के लिए शुरू की अलाव सेवा, समाजसेवा में नई मिसाल

संस्थान ने ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से चौक क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था शुरू की है। यह सेवा हरि इच्छा तक अनवरत जारी रहेगी। अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अग्रसेन समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहेगा और भविष्य में भी अपनी सेवाएं जारी रखेगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल, संरक्षक अनिल जैन, संतोष अग्रवाल (कर्ण घंटा), गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ स्टोर), पंकज ब्रह्माघाट, भूपेंद्र कुमार जैन, मृदुल कुमार जैन, हरीश अग्रवाल और कृष्ण शरण अग्रवाल (कन्हैया जी) समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

अग्रसेन सेवा संस्थान ने ठंड से बचाव के लिए शुरू की अलाव सेवा, समाजसेवा में नई मिसाल अग्रसेन सेवा संस्थान ने ठंड से बचाव के लिए शुरू की अलाव सेवा, समाजसेवा में नई मिसाल
Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *