वाराणसी में कृषि मंत्री ने CM योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान का किया समर्थन, सपा पर लगाया ‘देश को बांटने’ की साजिश का आरोप

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सोमवार को वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में कृषि विभाग की समीक्षा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

“बंटोगे तो कटोगे” का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बंटोगे तो कटोगे” नारे का समर्थन करते हुए शाही ने कहा कि देश का विभाजन इसी सोच का परिणाम था और इसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस जिम्मेदार थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के साथ मिलकर अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है।

सपा पर “देश को बांटने” की साजिश का आरोप

मंत्री शाही ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया ने “जाति तोड़ो, समाज जोड़ो” का संदेश दिया था, लेकिन सपा अब कांग्रेस के साथ मिलकर देश को फिर से विभाजन की ओर धकेलने की साजिश कर रही है।

सपा सरकार के दौरान “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया” का दावा

योगी सरकार की “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” योजना का उल्लेख करते हुए शाही ने कहा कि इसके विपरीत, सपा सरकार के कार्यकाल में “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया” का माहौल था। मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के शासन में प्रदेश माफियाओं के आतंक से त्रस्त था। अब इन माफियाओं का या तो सफाया हो चुका है, या वे जेल में बंद हैं।

सपा की साइकिल कबाड़खाने जाएगी

उपचुनावों को लेकर मंत्री ने कहा कि जनता अब पीडीए गठबंधन की असलियत पहचान चुकी है। उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा, “इस बार सपा की साइकिल कबाड़खाने जाएगी। कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी को सपा ने सिर्फ तीन सीटें दी हैं। यह पार्टी धोखे और फरेब की राजनीति करती है।”

रबी फसलों के लिए उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति

मंत्री ने रबी फसलों की तैयारियों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3 लाख 72 हजार मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध कराया गया है। अब तक 117 रैक उर्वरक पहुंचाए जा चुके हैं, जिनमें से 75 रैक की डिलीवरी हो चुकी है और 42 जल्द ही पहुंचेंगे। दिसंबर और जनवरी में भी जरूरत के मुताबिक उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। निजी कंपनियों से 30% उर्वरक की उपलब्धता भी समितियों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *