Air India Plane Crash : एअर इंडिया के विमान AI171 के हादसे (Air India Plane Crash) को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट सामने आ गई है। इस पर एयरलाइन के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ किया कि शुरुआती जांच में विमान में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी या रखरखाव से जुड़ी लापरवाही नहीं पाई गई है।
Air India Plane Crash : सीईओ कैंपबेल विल्सन ने क्या कहा?
विल्सन ने कहा कि विमान और उसके इंजन पूरी तरह से ठीक थे। सभी जरूरी मेंटेनेंस कार्य समय से पूरे किए गए थे और ईंधन की गुणवत्ता भी मानकों के अनुरूप थी। टेकऑफ के दौरान कोई तकनीकी असमानता नहीं मिली। इसके अलावा, उड़ान से पहले दोनों पायलटों ने अल्कोहल टेस्ट पास किया था और उनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य पाई गई।
उन्होंने यह भी बताया कि DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) की देखरेख में एअर इंडिया के सभी Boeing 787 विमानों की जांच कराई गई है और सभी को उड़ान के लिए सुरक्षित घोषित किया गया है।
अभी तक नहीं निकला कोई निष्कर्ष
सीईओ ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ प्रारंभिक रिपोर्ट है और इसमें न तो किसी कारण का जिक्र है और न ही कोई सिफारिश की गई है। इसलिए उन्होंने अपने कर्मचारियों और आम लोगों से अपील की है कि वे अटकलें लगाने से बचें और जांच पूरी होने तक प्रतीक्षा करें।
AAIB रिपोर्ट में क्या सामने आया?
AAIB की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान ने पूरी तरह सामान्य तरीके से टेकऑफ किया था और निर्धारित ऊंचाई तक पहुंच गया था। लेकिन अचानक दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच “RUN” से “CUTOFF” में चले गए, जिससे ईंधन की आपूर्ति रुक गई और इंजन बंद हो गए। ईंधन न मिलने की वजह से विमान अपनी ऊंचाई बनाए नहीं रख सका और हादसा (Air India Plane Crash) हो गया।
