लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ड्रग्स और मादक पदार्थों की बढ़ती बिक्री पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गंभीर सवाल उठाए हैं। अजय राय ने इस मुद्दे को प्रदेश की युवा पीढ़ी और गरीब वर्ग के भविष्य के लिए खतरनाक बताते हुए इसे प्रशासनिक विफलता और पुलिस तंत्र की लापरवाही का परिणाम करार दिया है।
पत्र में राय ने आरोप लगाया है कि ड्रग्स और अन्य नशे की चीजें न सिर्फ शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों तक में खुलेआम बिक रही हैं। उनका कहना है कि आम जनता को इस समस्या की जानकारी है, लेकिन पुलिस प्रशासन इसे नजरअंदाज कर रहा है। राय ने इसे लेकर सवाल उठाया कि क्या प्रशासन की मिलीभगत से यह सब हो रहा है या फिर यह घोर लापरवाही है।
अजय राय ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान निकाला जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि युवाओं को नशे की चपेट से बचाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं और नशे के जाल को जड़ से खत्म किया जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए कहा कि यदि इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह समस्या प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा सकती है।
इस पत्र के जरिए कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं और उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री इस दिशा में ठोस कदम उठाकर प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करेंगे।