अजिंक्य रहाणे बने केकेआर के नए कप्तान, वेंकटेश अय्यर संभालेंगे उपकप्तानी

कोलकाता I कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान बनाने की घोषणा की है, जबकि ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। केकेआर की टीम रहाणे की अगुआई में खिताब का बचाव करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

श्रेयस अय्यर से रहाणे को मिली कमान
पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने 10 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। हालांकि, इस बार श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे, जिसके चलते केकेआर को नया नेतृत्व सौंपा गया है।

केकेआर का पहला मुकाबला आरसीबी से
गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में करेगी। इस बार केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा है, और वह रहाणे के साथ टीम की रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

रहाणे ने जताई उत्सुकता
कप्तान नियुक्त होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा, “केकेआर जैसी शानदार फ्रेंचाइजी की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी टीम संतुलित और मजबूत है, और मैं खिताब बचाने के इस चुनौतीपूर्ण सफर के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”

रहाणे का कप्तानी अनुभव
रहाणे इससे पहले 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। वह मुंबई रणजी टीम के कप्तान भी रहे हैं और भारतीय टीम में विराट कोहली की कप्तानी के दौरान उपकप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने 2022 सीजन में केकेआर के लिए सात मैच खेले थे और अब दो साल चेन्नई सुपर किंग्स में बिताने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उनकी अगुआई में केकेआर का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह देखने लायक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *