नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को होने जा रहे शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। अजित पवार मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।
बैठक में अजित पवार अपनी पार्टी के लिए 11 मंत्री पदों की मांग कर सकते हैं, जिसमें सात कैबिनेट और दो राज्य मंत्री पद शामिल हैं। इसके अलावा, वह केंद्र में एक कैबिनेट पद और एक राज्यपाल पद की भी मांग कर सकते हैं, जिसमें प्रफुल्ल पटेल के लिए कैबिनेट पद और पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता के लिए राज्यपाल पद शामिल हो सकता है।
इस बैठक में महाराष्ट्र की नई सरकार के मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा हो रही है, जहां बीजेपी से 21, शिवसेना से 12 और अजित पवार की पार्टी से 10 मंत्री बन सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी। अजित पवार के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि वह वित्त मंत्रालय का जिम्मा फिर से संभाल सकते हैं।