Akhilesh vs Amit Shah: लोकसभा में वक्फ बिल पर नोकझोंक, अखिलेश के तंज पर अमित शाह बोले – ‘आप 25 साल और अध्यक्ष रहेंगे’

नई दिल्ली I लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच हंसी-मजाक के अंदाज में तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

दरअसल, जब Akhilesh Yadav ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी पर तंज कसा तो अमित शाह ने परिवारवाद का जिक्र कर उन्हें करारा जवाब दिया। अखिलेश ने कहा, “जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, वह अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है।”

Akhilesh vs Amit Shah: लोकसभा में वक्फ बिल पर नोकझोंक, अखिलेश के तंज पर अमित शाह बोले – ‘आप 25 साल और अध्यक्ष रहेंगे’ Akhilesh vs Amit Shah: लोकसभा में वक्फ बिल पर नोकझोंक, अखिलेश के तंज पर अमित शाह बोले – ‘आप 25 साल और अध्यक्ष रहेंगे’

इस पर अमित शाह ने मुस्कुराते हुए पलटवार किया और कहा, “आपको तो अपने परिवार के ही कुछ सदस्यों में से अध्यक्ष चुनना होता है, लेकिन हमें करोड़ों कार्यकर्ताओं में से लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करना होता है। इसलिए इसमें समय लगता है।” उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए कहा, “Akhilesh जी, आप तो 25 साल तक अपनी पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे।”

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

अमित शाह के इस जवाब पर लोकसभा में ठहाके गूंज उठे, जबकि Akhilesh Yadav भी मुस्कुराते नजर आए। इस मजाकिया लेकिन राजनीतिक वार-पलटवार ने लोकसभा की कार्यवाही को कुछ देर के लिए हल्का-फुल्का बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *