जौनपुर हत्याकांड पर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा – यूपी में नहीं चाहिए भाजपा

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरूद्दीनपुर में मंगलवार को एक 16 वर्षीय किशोर की जमीनी विवाद में निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, किशोर की तलवार से गला काटकर हत्या की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

अखिलेश यादव ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार और अपराध का एक अजीब विरोधाभास है। एक तरफ अपराधी लगातार सक्रिय और मजबूत हो रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ सरकार कमजोर और निष्क्रिय दिख रही है। उन्होंने कहा, “यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

गौरतलब है कि ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीनी विवाद को लेकर 16 वर्षीय अनुराग यादव की हत्या उसके पड़ोसी ने कर दी। इस घटना पर जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने कार्रवाई की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्या का कारण जमीनी विवाद था। उन्होंने कहा, “मैं और डीएम साहब मौके पर हैं, आगे की कार्रवाई की जा रही है। दबिश के दौरान हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार बरामद कर ली गई है।”

जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने घटना को गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि तीन दिनों में न्यायिक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *