Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव की मांग- ‘आंबेडकर प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार’

लखनऊ I समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के कई जिलों में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़ी जा रही हैं और इसके पीछे भाजपा के लोग ही हैं। अखिलेश ने सवाल उठाया कि जब भाजपा के लोग ही प्रतिमाएं तोड़ रहे हैं, तो सरकार किसके खिलाफ कार्रवाई करेगी?

Akhilesh Yadav ने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) समुदायों ने भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को खत्म कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का वोट बैंक घट रहा है और लोग अब महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठा रहे हैं। इसके चलते भाजपा अब नफरत की राजनीति पर उतर आई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

मदरसों को लेकर भी अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि मदरसों को अवैध बताकर बंद किया जा रहा है, लेकिन अगर ये अवैध थे या अवैध जमीन पर बने थे, तो पहले इन्हें क्यों नहीं रोका गया? उन्होंने कहा कि नक्शा पास न होने की स्थिति में भी व्यवस्था मौजूद है, लेकिन भाजपा अपने वोट बैंक को बचाने के लिए नफरत की राजनीति कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *