Akhilesh Yadav: सरकार ने बंद कर दिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, नालों की गंदगी नदियों में जा रही

लखनऊ I समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रदेश में भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण और विकास के नाम पर हो रहे कथित अवैध कब्जों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा।

Akhilesh Yadav ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग जहां-जहां जाते हैं, वहां जमीन कब्जा करना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में लोगों के घर उजाड़े गए, लेकिन उन्हें समुचित मुआवजा नहीं दिया गया। इसी तरह गोरखपुर में विरासत गलियारा के नाम पर लोगों के मकान तोड़े गए, जिससे आम नागरिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

आस्था को व्यापार बना रही है भाजपा

Akhilesh ने भाजपा पर आस्था को भी राजनीति और व्यापार का जरिया बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कॉरिडोर बनाने के नाम पर विरासत को खत्म किया जा रहा है। गलियों और ऐतिहासिक स्थलों को मिटाया जा रहा है। भाजपा सरकार किसी को खुश नहीं देखना चाहती। इस सरकार में अवैध कार्यों का बोलबाला है और उनके साथी इन कामों में लिप्त हैं।”

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद, नदियों में गंदगी

Akhilesh Yadav ने पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रदेश भर के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं, और नालों की गंदगी सीधे नदियों में डाली जा रही है। बुंदेलखंड की नदियों को इतना खोद दिया गया है कि हर जिले में टीले बन गए हैं।”

Ad 1

आम महोत्सव में अव्यवस्था पर ली चुटकी

उन्होंने हाल ही में लखनऊ के शिल्पग्राम में आयोजित तीन दिवसीय आम महोत्सव में हुई अव्यवस्था पर सरकार को आड़े हाथों लिया। Akhilesh ने कहा, “सरकार कोई भी आयोजन ठीक से नहीं कर पा रही है। आम बांटने में भगदड़ मच गई, अगर किसी की जान चली जाती, तो बड़ी खबर बनती।”

कांवड़ियों के लिए कुछ नहीं किया

कांवड़ यात्रा को लेकर भी Akhilesh ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “9 वर्षों में भाजपा ने कांवड़ियों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। गोरखपुर के लिए 7,000 करोड़ का एक्सप्रेसवे तो बन रहा है, लेकिन कांवड़ियों के लिए एक हजार करोड़ में कॉरिडोर नहीं बना। मुख्यमंत्री ने अपने घर के लिए तो काम कराया, पर जनता के लिए नहीं।”

Akhilesh Yadav की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आगामी चुनावों के मद्देनजर सरकार पर तीखे प्रहार के रूप में देखी जा रही है, जिसमें उन्होंने जनहित, पर्यावरण और धार्मिक भावनाओं के मुद्दों को केंद्र में रखा।

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *