Akhilesh Yadav: पीडीए है भावनात्मक एकजुटता, सपा पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार

लखनऊ I समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को लखनऊ में सपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) एक राजनीतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक गठबंधन है। उन्होंने कहा, “जो भी पीड़ित, दलित, वंचित और गरीब है, वह पीडीए का हिस्सा है। मुझे खुशी है कि अब पसमांदा समाज भी इसमें शामिल हो गया है। पी का मतलब पसमांदा समाज भी है।”

Akhilesh Yadav ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि सपा पूरी तरह तैयार है, लेकिन भाजपा सपा के वोट कम करने की कोशिश में लगी है। उन्होंने कहा, “अब लोग भी समझने लगे हैं।” जाति जनगणना की अधिसूचना पर तंज कसते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा, “ये लोग अभी तक कोई ढंग का काम नहीं करवा सके, जाति जनगणना क्या करवाएंगे।”

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Akhilesh Yadav ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भी सवाल उठाए। अखिलेश ने कहा, “मेडिकल कॉलेजों की हालत खराब है। नीट के परिणाम आए हैं, लेकिन अगर कॉलेजों में स्टाफ नहीं होगा तो हम डॉक्टर कैसे तैयार करेंगे। सुल्तानपुर में एक मरीज के गलत हाथ में प्लास्टर चढ़ा दिया गया। बीते 10 साल में डॉक्टरों की लापरवाही से कई मरीजों की जान गई है।”

शिक्षा व्यवस्था पर भी Akhilesh Yadav ने सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा, “सरकार बजट में शिक्षा के लिए बड़े ऐलान करती है, लेकिन सरकारी प्राथमिक स्कूलों को बर्बाद किया जा रहा है ताकि गरीबों के बच्चे वहां न पढ़ सकें। माध्यमिक शिक्षा का भी यही हाल है।”

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *