लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने वृंदावन में कॉरिडोर निर्माण को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के नाम पर आस्था और सांस्कृतिक धरोहर को मिटाने पर आमादा है।
वृंदावन में जमीनों का खेल चल रहा- Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरोप लगाया कि वृंदावन में जमीनों का खेल चल रहा है और कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आम जनता को उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा, “वृंदावन की संकरी गलियों में भक्ति की परंपरा और राधा-कृष्ण की लीलाओं का इतिहास बसता है। वहां का स्वरूप बदला नहीं जाना चाहिए।”
“अगर चौड़ा रास्ता ही हल होता, तो कुंभ में भगदड़ क्यों मची?”
उन्होंने भीड़ प्रबंधन को लेकर सरकार की सोच पर भी सवाल उठाते हुए कहा,“अगर चौड़ी सड़कों से भीड़ नियंत्रण संभव होता, तो कुंभ जैसे खुले मैदान में भगदड़ न होती। भाजपा सिर्फ दिखावटी विकास कर रही है, असली विरासत को खत्म कर रही है।”
“दुनिया से सीखें, जो संस्कृति बचाते हुए करते हैं विकास”
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा को उन देशों से प्रेरणा लेनी चाहिए, जहां परंपरा और आधुनिकता का संतुलन बनाकर विकास किया गया है। उन्होंने कहा,“लोग वृंदावन कुंज गलियों को देखने आते हैं, जिनसे हजारों राधा-कृष्ण भजन और कथाएं जुड़ी हैं। वहां की आत्मा को नष्ट करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
“अयोध्या और वाराणसी जैसा खेल अब वृंदावन में”
अखिलेश ने आरोप लगाया कि जिस तरह अयोध्या में जमीनों की हेराफेरी हुई और वाराणसी में हजारों मंदिर तोड़े गए, वैसी ही कोशिश अब वृंदावन में की जा रही है।

“समाजवादी सरकार में होगी हर घोटाले की जांच”
सपा प्रमुख ने स्पष्ट किया कि यदि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो हर जमीन विवाद, मुआवजा घोटाले और अवैध निर्माण की जांच की जाएगी।
“कांवड़ियों के लिए भी बनेगा कॉरिडोर”
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, “अगर एक हजार करोड़ रुपए कांवड़ यात्रा पर खर्च किए जा सकते हैं, तो फिर उनके लिए कॉरिडोर क्यों नहीं बनाया गया?” उन्होंने वादा किया कि सपा सरकार बनने पर कांवड़ियों के लिए भी नया कॉरिडोर विकसित किया जाएगा।
इस दौरान उनके साथ मंच पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद वीरपाल यादव और दिवंगत सांसद फूलन देवी की बहन रुकमणी देवी भी उपस्थित रहीं।