Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उनकी सरकार के झूठ और लूट का पर्दाफाश लगातार हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर जनता को गुमराह किया गया। सरकार ने बिना किसी जांच-पड़ताल के फर्जी कंपनियों के साथ एमओयू किए। भाजपा सरकार ने इन्वेस्टर समिट के जरिए लाखों करोड़ के निवेश का दावा किया, लेकिन हकीकत में जमीन पर कोई निवेश नजर नहीं आ रहा।

सरकार के झूठ का गुब्बारा फूट रहा
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के झूठ की पोल अब रोज नए-नए तरीकों से खुल रही है। बिना किसी ठोस योजना के, सरकार ने जहां मौका मिला, वहीं एमओयू कर लिया। अब इन समझौतों को लेकर जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे गंभीर चिंताओं को जन्म दे रहे हैं और सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रदेश के 75 जिलों में डाटा सेंटर स्थापित करने का दावा करने वाली ब्यू नाऊ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और ब्यू नाऊ इंफ्राटेक जैसी कंपनियां फर्जी निकलीं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एमओयू की आड़ में कुछ लोग हजारों करोड़ रुपये ठगकर विदेश भागने की फिराक में थे। इससे पहले भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां एक अमेरिकी विश्वविद्यालय, जिसके पास पर्याप्त छात्र तक नहीं थे, उसके साथ प्रदेश सरकार ने नॉलेज पार्क बनाने के लिए एमओयू कर लिया। इन्वेस्टर समिट में आए कई निवेशक दोबारा लौटकर ही नहीं आए। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता की आंखों में धूल झोंककर इन्वेस्टर समिट के नाम पर सिर्फ झूठे दावे किए हैं।
फर्जी निवेशकों को सरकार का संरक्षण – सपा प्रमुख
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में ठगी और धोखाधड़ी का खेल जोरों पर है। बीजेपी सरकार जनता को झूठे वादों के जाल में फंसाकर धोखा दे रही है। उनके कथित निवेशक भी यही कर रहे हैं। सरकार ने अपनी छवि चमकाने के लिए धोखेबाजों और ठगों को संरक्षण देते हुए कई फर्जी एमओयू किए। सच्चाई यह है कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में एक भी नया उद्योग नहीं स्थापित हुआ, बल्कि पहले से मौजूद उद्योग भी या तो बंद हो गए हैं या बिक रहे हैं।
नौकरियों के नाम पर सिर्फ सपने दिखा रही सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले आठ साल में सरकार का एक भी ठोस कार्य नजर नहीं आ रहा। प्रदेश की जनता अब बीजेपी के असली चेहरे को पहचान चुकी है। 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता उनके झूठ के गुब्बारे की हवा निकालकर उन्हें जमीन पर पटक देगी।