Akhilesh Yadav: योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव बोले- ‘आठ साल, यूपी का हाल बुरा, सवालों का पहाड़’

लखनऊ I उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर भाजपा की ओर से हर जिले में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जा रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर लिखा, “आठ साल, यूपी बर्बाद और सवाल ही सवाल।”

Akhilesh Yadav के इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उनके विजनरी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं। मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने कहा कि आठ साल पहले उत्तर प्रदेश की स्थिति किसी से छिपी नहीं थी, जहां किसान आत्महत्या करते थे, युवा बेरोजगारी और पहचान के संकट से जूझ रहे थे और राज्य में अराजकता और दंगे हो रहे थे। अब, सरकार बदलने के बाद व्यापक बदलाव महसूस किया जा रहा है।

Akhilesh Yadav: योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव बोले- 'आठ साल, यूपी का हाल बुरा, सवालों का पहाड़' Akhilesh Yadav: योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव बोले- 'आठ साल, यूपी का हाल बुरा, सवालों का पहाड़'

भाजपा के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, “प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर हम हर जिले में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं ताकि जो कुछ भी किया है, वह लोगों के सामने आए।”

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Akhilesh Yadav: योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव बोले- 'आठ साल, यूपी का हाल बुरा, सवालों का पहाड़' Akhilesh Yadav: योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव बोले- 'आठ साल, यूपी का हाल बुरा, सवालों का पहाड़'

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पिछले 8 सालों में देश में नंबर-1 पर है। उद्योग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नंबर-1 बने, जबकि विपक्ष सिर्फ जातिवाद, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति करता रहा। समाजवादी पार्टी को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है।”

योगी सरकार के आठ साल को लेकर प्रदेश में विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जबकि विपक्ष सवाल उठा रहा है, सरकार इसे अपनी सफलता के रूप में प्रस्तुत कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *