समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पार्टी की हार स्वीकार कर ली। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर भाजपा पर तीखा हमला बोला और चुनावी धांधली के आरोप लगाए।
‘भाजपा वोट के बल पर नहीं, तंत्र के दुरुपयोग से जीत रही’
अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, “पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की बढ़ती ताकत का मुकाबला भाजपा वोटों के सहारे नहीं कर सकती। इसलिए वह चुनावी तंत्र का दुरुपयोग कर जीतने की कोशिश करती है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करके चुनाव जीतने के लिए अधिकारियों की हेराफेरी कर रही है। उन्होंने लिखा,”एक विधानसभा में भले यह चालबाजी संभव हो, लेकिन 403 सीटों पर यह ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। भाजपाइयों को भी यह सच्चाई पता है, इसलिए उन्होंने पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाल दिया था।”
‘झूठी जीत का जश्न नहीं मना पाएंगे भाजपाई’
सपा प्रमुख ने भाजपा की जीत को धांधली का नतीजा बताते हुए कहा,
“यह झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों में आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे। अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा।”
‘धांधली करने वाले अधिकारी सजा पाएंगे’
अखिलेश यादव ने चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “जो अधिकारी चुनावी हेरफेर में शामिल रहे, वे जल्द ही अपने अपराध की सजा भुगतेंगे। न प्रकृति उन्हें छोड़ेगी, न कानून। भाजपा उनका इस्तेमाल करके छोड़ देगी, लेकिन उनकी ढाल नहीं बनेगी। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी, तब उन्हें अपने परिवार और समाज में अपमान की जिंदगी जीनी पड़ेगी।”

‘लोकसभा चुनाव में भाजपा को जवाब मिलेगा’
अखिलेश ने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में सपा और पीडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा, “अयोध्या में पीडीए की सच्ची जीत, मिल्कीपुर विधानसभा की झूठी जीत से कहीं ज्यादा भारी और ऐतिहासिक होगी।”