वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान का जन्मोत्सव बुधवार रात धूमधाम से मनाया गया। मध्यरात्रि को हनुमानजी का पंचामृत स्नान कराया गया, जिसके बाद उन पर तेल और सिंदूर का लेप किया गया और उन्हें नए वस्त्र धारण कराए गए।
बेला, तुलसी, गेंदा, और कुंड के सुगंधित पुष्पों की मालाओं से उनका भव्य श्रृंगार किया गया। विभिन्न प्रकार के मिष्ठान और फलों का भोग भी हनुमानजी को अर्पित किया गया।
गुरुवार सुबह मंदिर के महंत रमेश गिरी ने हनुमानजी की महाआरती की, और मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए।
इस अवसर पर सतीश गिरी ने भक्तों में प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम में महंत बच्चा पाठक, नील कुमार मिश्रा, वेद, अभय, और अंकित मिश्रा भी उपस्थित रहे।