Amit Shah Bihar Visit: 823 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, लालू परिवार पर जमकर निशाना

पटना I (Amit Shah Bihar Visit) केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को पटना में कई अहम विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने 823 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी सरकार पर भी तीखा हमला बोला।

बिहार में चुनावी बिगुल फूंका

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है (Amit Shah Bihar Visit)। अमित शाह ने अपने इस दौरे में भाजपा कार्यकर्ताओं और एनडीए के नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। शनिवार शाम बिहार पहुंचने के बाद उन्होंने पार्टी की कोर कमेटी के साथ भी बैठक की।

बापू सभागार में योजनाओं का उद्घाटन

अमित शाह ने पटना के बापू सभागार से सहकारिता विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान मिथिला क्षेत्र के लिए महत्वाकांक्षी मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।

Ad 1

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, आज बिहार में बहुत अच्छा काम हो रहा है। पहले शाम होते ही लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे, लेकिन अब राज्य में विकास हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 2005 से पहले की सरकारों ने बिहार की स्थिति सुधारने के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दयनीय थी। एक समय ऐसा था जब स्वास्थ्य केंद्रों में एक-दो मरीज ही आते थे, लेकिन अब अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

अमित शाह का लालू परिवार पर हमला

अमित शाह ने अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा, जब-जब बिहार में लालू और राबड़ी की सरकार आई, तब-तब विनाश हुआ। बिहार में सहकारिता क्षेत्र को पूरी तरह चौपट करने का श्रेय लालू एंड कंपनी को जाता है।

Ad 2

उन्होंने आगे कहा, लालू प्रसाद यादव अगर बिहार की जनता के लिए कुछ अच्छे कार्य किए हैं, तो वे आकर हिसाब दें। लेकिन हकीकत यह है कि उनके शासनकाल में बिहार जातीय हिंसा, भ्रष्टाचार और चारा घोटाले के लिए कुख्यात हुआ। उनकी सरकार को ‘जंगलराज’ के नाम से जाना जाता है।

2025 के चुनाव में एनडीए की जीत का दावा

अमित शाह ने बिहार में एनडीए सरकार की वापसी का आह्वान करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। हम सहकारिता को और मजबूत करेंगे, बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू करने के लिए पूरी ऊर्जा लगाएंगे। 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार को एक विकसित राज्य बनाया जाएगा।

अगला पड़ाव गोपालगंज

पटना के कार्यक्रम के बाद अमित शाह गोपालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की। उनके इस दौरे को बिहार में भाजपा और एनडीए की सियासी सक्रियता के रूप में देखा जा रहा है।

Ad 3

अमित शाह का यह दौरा बिहार में भाजपा और एनडीए की चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान उन्होंने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को साधने की कोशिश की, वहीं लालू-राबड़ी शासनकाल पर हमलावर रुख अपनाकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति अपनाई। अब देखना होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह कितना असर डालता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *