प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ मौजूद रहे। त्रिवेणी संगम पर इन सभी ने पवित्र स्नान किया।
मुख्यमंत्री ने किया गृह मंत्री का स्वागत
इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद दोनों ने संगम नोज, बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
धर्म संसद में सनातन बोर्ड की मांग
महाकुंभ में आज धर्म संसद का आयोजन हुआ, जिसकी अगुवाई देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने की। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा और मंदिरों की सुरक्षा के लिए एक विशेष “सनातन बोर्ड” के गठन की आवश्यकता पर बल दिया।
अखिलेश यादव ने की सेवा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ में भाग लिया और पवित्र स्नान किया। इसके बाद उन्होंने इस्कॉन किचन का दौरा किया। अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के सहयोग से संचालित इस रसोई में उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद तैयार करने में सेवा की। यह रसोई प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था कर रही है।
आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे लाखों श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, आज अब तक 46.64 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक 13.21 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।