{"vars":{"id": "130921:5012"}}

BHU के 105वें दीक्षांत समारोह में बांटी जाएंगी 13,450 डिग्रियां, मुख्य अतिथि होंगे पद्मभूषण डॉ. वी.के. सारस्वत

 

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) 12 दिसंबर 2025 को अपना 105वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता भवन में सुबह 11 बजे शुरू होने वाले मुख्य समारोह में कुल 13,450 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। समारोह के मुख्य अतिथि भारत के प्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक और नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण डॉ. विजय कुमार सारस्वत होंगे।

कुलपति प्रो. अजय कुमार चतुर्वेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुख्य मंच से 29 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जिनमें 2 चांसलर मेडल, 2 स्वर्गीय महाराजा विभूति नारायण सिंह गोल्ड मेडल और 27 बीएचयू मेडल शामिल हैं। कुल मिलाकर विभिन्न संकायों व संस्थानों में 554 पदक वितरित किए जाएंगे।

इस वर्ष डिग्री प्राप्त करने वालों में 7,364 स्नातक, 5,459 स्नातकोत्तर, 712 पीएचडी, 4 एम.फिल. तथा चिकित्सा संकाय में डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि शामिल हैं।

कुलपति ने कहा कि दीक्षांत केवल डिग्री का वितरण नहीं, बल्कि छात्रों के परिश्रम का सम्मान और नई जिम्मेदारियों की शुरुआत है। बीएचयू का छात्र हमेशा मजबूत नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ता है और विश्वविद्यालय से आजीवन भावनात्मक जुड़ाव बनाए रखता है।” उन्होंने सभी पूर्व छात्रों से विश्वविद्यालय के आधिकारिक अलुम्नाई पोर्टल www.alumni.bhu.ac.in से जुड़ने की अपील की।

मुख्य अतिथि डॉ. वी.के. सारस्वत कौन हैं?

पद्मश्री (1998) और पद्मभूषण (2013) से सम्मानित डॉ. विजय कुमार सारस्वत भारत के मिसाइल कार्यक्रमों के प्रमुख सूत्रधार रहे हैं। अग्नि, पृथ्वी, धनुष, प्रहार, ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों और दो स्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम के स्वदेशी विकास में उनकी निर्णायक भूमिका रही है। वे डीआरडीओ के पूर्व सचिव, तेजस लड़ाकू विमान और परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत के प्रारंभिक संचालन मंजूरी से भी जुड़े रहे हैं।

वर्तमान में नीति आयोग सदस्य और जेएनयू के कुलपति डॉ. सारस्वत मेथनॉल इकोनॉमी, स्वच्छ कोयला तकनीक, सिलिकॉन फोटोनिक्स, भारतीय माइक्रोप्रोसेसर, सुपरकंप्यूटिंग और हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा जैसे अनेक राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों का नेतृत्व कर रहे हैं। 25 से अधिक विश्वविद्यालय उन्हें मानद डॉक्टरेट दे चुके हैं।

दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in और यूट्यूब चैनल @bhusocialmedia पर किया जाएगा। मुख्य समारोह के बाद 12 से 14 दिसंबर तक विभिन्न संकायों व संस्थानों में उपाधि वितरण समारोह आयोजित होंगे।