{"vars":{"id": "130921:5012"}}

मोबाइल देने से इनकार करने पर 13 वर्षीय किशोरी ने लगाई फांसी, BHU ट्रॉमा सेंटर में मौत

 

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मोबाइल फोन देने से मना करने पर 13 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान दीपू यादव की पुत्री सोनाक्षी यादव के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, सोनाक्षी मोबाइल पर समय बिताना चाहती थी, लेकिन उसकी मां ने उसे देखने से मना कर दिया। जब वह नहीं मानी तो मां ने मोबाइल छीन लिया और देने से इनकार कर दिया। इससे क्रोधित होकर सोनाक्षी ने खुद को घर के अंदर कमरे में बंद कर लिया और दुपट्टे की मदद से पंखे की कुंडी से लटक गई।

परिजनों ने बाहर से कई बार आवाज लगाई, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सोनाक्षी को पंखे से उतारकर तुरंत बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।