{"vars":{"id": "130921:5012"}}

25 जनवरी को मनाया जाएगा 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, वाराणसी में तैयारियां पूरी

 

वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2026 को देशभर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम “My India, My Vote” (मेरा भारत, मेरा वोट) रखी गई है, जिसका उद्देश्य मतदान के महत्व को रेखांकित करना और नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने जनपद के सभी सरकारी कार्यालय प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चूंकि 25 जनवरी को शनिवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, इसलिए मतदाता शपथ ग्रहण समारोह 23 जनवरी (गुरुवार) या 24 जनवरी (शुक्रवार) को आयोजित किया जाएगा।

निर्देशों में कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्वाह्न 11 बजे या सुविधानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ लेंगे। इस शपथ के माध्यम से उन्हें लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी और जिम्मेदार मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इसके साथ ही जनपद के सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें वाद-विवाद, चर्चा, निबंध लेखन, चित्रकला, स्किट, गीत और पेंटिंग प्रतियोगिताएं शामिल होंगी, ताकि युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना, नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करना और हर पात्र नागरिक को अपने मताधिकार के प्रति सजग बनाना है। वाराणसी जिला प्रशासन ने सभी विभागों से अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लें और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।