{"vars":{"id": "130921:5012"}}

कुएं में कूदकर 21 वर्षीय युवक ने दी जान, NDRF ने निकाला शव

 

Varanasi : थाना लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब बैजनाथ इंटर कॉलेज के पास स्थित एक कुएं में 21 वर्षीय युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान करन कुमार पुत्र संजय कुमार, निवासी नईबस्ती पांडेयपुर (S9/329 A-2), के रूप में हुई है। NDRF की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक का शव कुएं से निकला।

परिजनों ने बताया कि करन लंबे समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसका इलाज मानसिक चिकित्सालय, वाराणसी से चल रहा था। लेकिन सुबह अचानक वह घर से बाहर निकला और पास ही के कुएं में कूद गया। गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाकर NDRF ने शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल थाना लालपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।