{"vars":{"id": "130921:5012"}}

काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के 4 साल: भक्ति सुरों में डुबोएंगी मैथिली ठाकुर, होगा भव्य आयोजन

 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को 13 दिसंबर 2025 को पूरे चार वर्ष हो जाएंगे। इस खुशी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका एवं भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर होंगी, जो शिव भक्तों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को हुआ था, जबकि पंचांग के अनुसार यह तिथि 14 दिसंबर को पड़ती है। इसलिए दोनों तिथियों को ध्यान में रखते हुए मंदिर चौक पर दो दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन रखा गया है।

मैथिली ठाकुर कार्यक्रम का शुभारंभ अपने मधुर शिव भजनों और लोकगीतों से करेंगी। उनके बाद अंशिका सिंह, अंशुमान महाराज, शनि मिश्रा सहित कई ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत, शास्त्रोक्त भजन और लोक संगीत का सुंदर समन्वय देखने को मिलेगा।

14 दिसंबर को बाबा विश्वनाथ का विशेष रुद्राभिषेक होगा। मंदिर के सभी विग्रहों को आकर्षक पुष्पों एवं प्रकाश से सजाया जाएगा। पूरे दिन मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और भजन-कीर्तन होते रहेंगे।

मंदिर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह अवसर बाबा काशी विश्वनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का सुनहरा मौका होगा।