{"vars":{"id": "130921:5012"}}

काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के नाम पर यात्रियों से करते थे वसूली, 7 आरोपी गिरफ्तार

 

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन दिलाने के नाम पर यात्रियों से वसूली और दुर्व्यवहार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। दशाश्वमेध थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर बाँसफाटक इलाके से सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

सुगम दर्शन की आड़ में

वसूली का खेल पुलिस के अनुसार, आरोपी श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठते थे। शिकायतें बढ़ने के बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई तेज की गई। आरोपियों पर बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से गिरफ्तारी दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर 12:45 बजे पुलिस टीम ने बाँसफाटक गली में दबिश दी और सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए युवकों में स्थानीय और बाहरी दोनों शामिल हैं- गणेश जायसवाल (टेढ़ी नीम), अमन कुमार (सिन्धौरा), कैलाशनाथ पांडेय (लहरतारा), रितेश पांडेय (बड़ी पियरी), वहीद अहमद (गोदौलिया), रामबली बिंद (भेलूपुर) और रवि पांडेय (जैतपुरा)। सभी की उम्र 20 से 42 वर्ष के बीच है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी और वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। घाट और मंदिर के आसपास अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई गई है।