{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी के सिगरा इलाके में खड़ी कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी

 

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़ी एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी, जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी फैल गई।

घटना के दौरान पास स्थित एक शोरूम के कर्मचारियों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए तत्काल अग्निशमन संयंत्र का इस्तेमाल किया और आग पर काबू पा लिया। उनकी त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से टल गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।