ADG पीयूष मोर्डिया की अपराध समीक्षा बैठक – त्योहारों में कानून-व्यवस्था और आधुनिक पुलिसिंग पर जोर
Varanasi : पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षकगण एवं पुलिस अधीक्षकगणों की उपस्थिति में अपर पुलिस महानिरीक्षक (ADG) पीयूष मोर्डिया ने वाराणसी जोन में अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी छठ व अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और परम्परागत तरीके से मनाने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था और आधुनिक तकनीक आधारित नवाचार पुलिसिंग को मजबूत करना था।
बैठक में थाना समाधान दिवस, तहसील दिवस, अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों पर रोक, जमीन विवाद निपटान, अवैध शराब और मादक पदार्थों की रोकथाम, पशु तस्करी, संगठित अपराध, हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, नकबजनी, वाहन चोरी आदि मामलों पर विशेष चर्चा की गई।
मोर्डिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि:
- सभी थाना और जनपद स्तर पर टॉप-10 अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई करें।
- जमानत पर आए अपराधियों की लगातार निगरानी हो।
- बीट प्रभारी व आरक्षी नियमित भ्रमण करें और लोगों से संवाद बनाए रखें।
- महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मिशन शक्ति अभियान और एंटी रोमियो स्क्वाड सक्रिय हो।
- सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं का प्रचार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
- थानों में महिला हेल्पडेस्क और डायल 1090, 112, 108, UPCOP के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाए।
साइबर क्राइम, ई-साक्ष्य, सोशल मीडिया निगरानी और नवाचार पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक के उपयोग पर भी विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में आर.पी. सिंह (पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल), वैभव कृष्ण (पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र), सुनील कुमार सिंह (पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकगण और अन्य पुलिस अधीक्षकगण शामिल हुए।