बनारस बार चुनाव: चार प्रत्याशियों का नामांकन रद, 67 नामांकन की जांच पूरी
बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई। कुल 67 प्रत्याशियों में से चार के नामांकन निरंतर सदस्यता न होने के कारण खारिज कर दिए गए। अध्यक्ष, महामंत्री समेत अधिकांश पदों पर चुनावी मुकाबला तय है, जबकि दो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन गई है।
वाराणसी: बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली गई। अध्यक्ष, महामंत्री सहित कुल 20 पदों के लिए दाखिल 67 नामांकन पत्रों की एल्डर्स कमेटी द्वारा जांच की गई, जिसमें चार प्रत्याशियों के नामांकन अवैध घोषित किए गए।
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान आय-व्यय निरीक्षक पद के एक प्रत्याशी, प्रबंध समिति के छह पदों (15 वर्ष से अधिक वकालत अनुभव) के दो प्रत्याशी और प्रबंध समिति के छह पदों (15 वर्ष से कम वकालत अनुभव) के एक प्रत्याशी का नामांकन निरंतर सदस्यता न होने के कारण रद्द कर दिया गया।
जांच के बाद अध्यक्ष पद पर आठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर पांच-पांच, महामंत्री पद पर आठ प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर तीन और संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद पर सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में बने हुए हैं।
संयुक्त मंत्री पुस्तकालय-प्रकाशन और आय-व्यय निरीक्षक पद पर जांच के बाद केवल एक-एक प्रत्याशी ही शेष रह गए हैं, जिससे इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।
प्रबंध समिति के छह पदों (15 वर्ष से अधिक वकालत अनुभव) के लिए 18 और प्रबंध समिति के छह पदों (15 वर्ष से कम वकालत अनुभव) के लिए सात प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं। नामांकन जांच पूरी होने के बाद अब चुनावी गतिविधियां तेज होने की संभावना है।