{"vars":{"id": "130921:5012"}}

अब वाराणसी से मेरठ के बीच का सफर होगा आसान, Vande Bharat Express की हुई शुरुआत

 

Vande Bharat Express : वाराणसी और मेरठ के बीच सीधे सफर की सुविधा आज से शुरू हो गई है। बुधवार सुबह 6:35 बजे मेरठ से ट्रेन नंबर 22490 हर-हर महादेव के जयकारों के बीच रवाना हुई। वहीं, वाराणसी से सुबह 9:10 बजे ट्रेन नंबर 22489 मेरठ के लिए निकली। अब तक मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है। इस ट्रेन का स्टॉपेज अयोध्या धाम में भी रखा गया है। यह पहली ट्रेन है जो वाराणसी और मेरठ के बीच सीधे यात्रियों को जोड़ेगी।

Vande Bharat Express : 12 घंटे में पूरा होगा 783 किमी का सफर

नए रूट पर ट्रेन कुल 783 किलोमीटर की दूरी 12 घंटे में तय करेगी। पहले यात्रियों को मेरठ से वाराणसी जाने के लिए दिल्ली या लखनऊ होकर जाना पड़ता था। इससे न केवल समय ज्यादा लगता था बल्कि ट्रेन (Vande Bharat Express) बदलने की परेशानी भी उठानी पड़ती थी।

यात्रियों ने जताई खुशी

वाराणसी से यात्रा शुरू करने वाले विवेक और कुणाल ने कहा कि इस ट्रेन से सफर काफी आरामदायक और समय बचाने वाला होगा। मेरठ की अवनी गुप्ता ने बताया कि पहले ही दिन यात्रा करने का अवसर पाकर वह गर्व महसूस कर रही हैं और पहली बार काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए इस ट्रेन से जा रही हैं। यात्री हरिओम शर्मा ने भी खुशी जताते हुए कहा कि परिवार संग पहले दिन इस ट्रेन का यात्री बनना खास अनुभव है।

समय-सारणी

  • गाड़ी संख्या 22489 (वाराणसी से मेरठ)
    • सुबह 9:10 बजे वाराणसी कैंट से प्रस्थान
    • सुबह 11:42 बजे अयोध्या धाम जंक्शन
    • दोपहर 1:40 बजे लखनऊ
    • रात 9:05 बजे मेरठ सिटी पहुँचती है
  • गाड़ी संख्या 22490 (मेरठ से वाराणसी)
    • सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी से प्रस्थान
    • दोपहर 1:45 बजे लखनऊ
    • शाम 3:55 बजे अयोध्या धाम जंक्शन
    • शाम 6:25 बजे वाराणसी कैंट पहुँचती है

उद्घाटन समारोह

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, मेयर अशोक तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, MLC धर्मेंद्र सिंह और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।