{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Bhadohi: सीएम योगी ने चौथे अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का किया उद्घाटन, उद्यमियों से की वार्ता

 

Bhadohi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भदोही के ज्ञानपुर में चौथे अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन किया। तय समय से करीब 20 मिनट की देरी से पहुंचे सीएम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। अभयनपुर से मेगा मार्ट तक केवल चिन्हित लोगों को ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की अनुमति थी। मेले की सुरक्षा के लिए 1200 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी।

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न चुनौतियों का सामना कर रहे कालीन निर्यातकों को भरोसा दिलाया कि केंद्र और प्रदेश सरकार इस संकट से निकालने के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाश रही है। उन्होंने बताया कि विश्व के कई देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) के माध्यम से उद्योग के लिए नई संभावनाएं खोजी जा रही हैं। हालांकि, निर्यातकों को बेलआउट पैकेज की उम्मीद थी, लेकिन इसकी कोई घोषणा नहीं हुई। सीएम ने कहा कि सरकार इस उद्योग की बेहतरी के लिए कई स्तरों पर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कालीन उद्योग लाखों लोगों को रोजगार देता है और इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इसे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना में शामिल किया है। उन्होंने ज्ञानपुर के हैंडमेड कारपेट को इस क्षेत्र की ताकत बताते हुए कहा कि यह मेला उद्यमियों के लिए नया मंच प्रदान करेगा।

उन्होंने जीएसटी दरों में कटौती का जिक्र करते हुए कहा कि रॉ मैटेरियल पर जीएसटी स्लैब को 12-18% से घटाकर 5% करने से उद्योग को सीधा लाभ हुआ है। इसके अलावा, भारत सरकार द्वारा यूएई और यूके के साथ एफटीए अंतिम चरण में है, जो उद्योग के लिए नई संभावनाएं खोलेगा।

सीएम ने यह भी घोषणा की कि काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय को जल्द ही विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा। मेले में उद्यमियों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।