वाराणसी: ड्राइवर को उलझाया, कार में रखा महिला प्रोफेसर का पर्स और लैपटॉप ले उड़े बदमाश
वाराणसी के गुरुबाग में दिनदहाड़े बीएचयू की महिला एसोसिएट प्रोफेसर की कार से बदमाश लैपटॉप, डेढ़ लाख रुपये और जेवर चोरी कर ले गए। बदमाशों ने चालक को झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के गुरुबाग तिराहे पर शनिवार को बेखौफ उचक्कों ने दिनदहाड़े बीएचयू की महिला एसोसिएट प्रोफेसर की कार में रखे लैपटॉप, लगभग डेढ़ लाख रुपये और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि कार में बैठे चालक को भी तुरंत भनक नहीं लगी।
फिल्मी अंदाज़ में वारदात को दिया अंजाम
घटना उस वक्त हुई जब डॉ. शिखा सचान अपनी कार पार्क कर खरीदारी को गई हुई थीं। इसी दौरान कार में मौजूद चालक से एक बदमाश ने टायर में गड़बड़ी होने की बात कही। जब चालक कार के दूसरी ओर जाकर पहिया देखने लगा, तभी छोटा कद का एक बदमाश पिछला दरवाज़ा खोलकर अंदर रखा पर्स और लैपटॉप लेकर फरार हो गया। तीसरा बदमाश वहीं चालक को बातचीत में उलझाता रहा।
पर्स में थे डेढ़ लाख रुपये और जेवर
चोरी हुए पर्स में लगभग डेढ़ लाख रुपये और कुछ कीमती आभूषण रखे हुए थे। चालक के वापस सीट पर आने पर उसे चोरी का पता चला, जिसके बाद प्रोफेसर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन देर शाम तक कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा। डॉ शिखा के पति भी सर सुंदरलाल अस्पताल के बाल रोग विभाग में प्रोफेसर हैं।