{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी ट्रैफिक का बड़ा बदलाव! 21 सिग्नल पर लगेगा काउंटडाउन टाइमर, जाम से मिलेगी राहत

 

वाराणसी। वाहनों से निकलने वाले धुएं से वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और ईंधन की बर्बादी को रोकने के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम को महत्वपूर्ण पत्र लिखा है। पुलिस ने शहर के 21 प्रमुख चौराहों पर पहले से लगी सिग्नल लाइटों में काउंटडाउन टाइमर लगाने की मांग की है। साथ ही नए चिह्नित 26 चौराहों-तिराहों पर नई सिग्नल लाइटें लगाने और बंद पड़ी 6 सिग्नल लाइटों को तत्काल दुरुस्त करने का अनुरोध किया है।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि टाइमर लगने से चालक यह जान सकेंगे कि उनके मार्ग पर हरी बत्ती कब जलेगी। इससे वे इंजन बंद रखेंगे और 5-10 सेकंड पहले ही वाहन स्टार्ट कर सकेंगे, जिससे चौराहे पर जल्दबाजी और हॉर्न बजाने की समस्या कम होगी। वर्तमान में एक दिशा से वाहनों को 30, 45 या 60 सेकंड का समय मिलता है, जबकि दो दिशाओं के क्रॉस होने में डेढ़ से दो मिनट तक वाहन खड़े रहते हैं।

श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, जिससे सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। ट्रैफिक पुलिस को रोजाना कई चौराहों पर जाम से जूझना पड़ रहा है। टाइमर लगने से चालक अनावश्यक जल्दबाजी नहीं करेंगे और सिग्नल के अंतिम 5-10 सेकंड में अलर्ट होकर सुरक्षित तरीके से निकल सकेंगे।

ईंधन और प्रदूषण में भारी बचत की उम्मीद

अधिकारियों के अनुसार, यदि चौराहे पर एक मिनट से अधिक रुकना पड़े तो इंजन बंद करने से औसतन 0.1 से 0.2 लीटर प्रति घंटा ईंधन की बचत हो सकती है। प्रमुख चौराहों पर एक समय में 50 से 100 वाहन खड़े रहते हैं। इससे प्रति दिन हजारों लीटर पेट्रोल-डीजल की बचत होने के साथ-साथ वायु और ध्वनि प्रदूषण में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।

ये हैं मौजूदा 21 सिग्नल चौराहे

मलदहिया, चौकाघाट, अंधरापुल, सिगरा, रथयात्रा, पांडेयपुर, लहरतारा, चेतगंज, पद्मश्री, बीएचयू, मंडुवाडीह, चांदपुर, रविंद्रपुरी, मरीमाई तिराहा, आशियाना, गोलघड्ढा, आकाशवाणी, साजन, काली माता मंदिर, भिखारीपुर और मुढैला।

नए 26 चौराहे-तिराहे जहां सिग्नल लगनी प्रस्तावित

भेलूपुर, मैदागिन, रामनगर, शास्त्री चौराहा, रविदास गेट, पुलिस लाइन, कचहरी, महावीर मंदिर, सब्जी मंडी भोजूबीर, संदहा, पंचक्रोशी, पांडेयपुर पुलिस चौकी, हरहुआ रिंग रोड, कबीर चौराहा, कचहरी आंबेडकर तिराहा, जेपी मेहता, गिलट बाजार, विशेश्वरगंज, पीएसी तिराहा, कमच्छा, सिगरा पेट्रोल पंप, ट्रामा सेंटर तिराहा, लकड़ी मंडी चौकाघाट, तेलियाबाग आदि।