{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी में भाजपा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का आरोप- दबंगों ने मेरी जमीन पर किया कब्जा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

 
वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लॉक प्रमुख रेणु पटेल के पति और उनके प्रतिनिधि प्रवेश पटेल ने आरोप लगाया है कि शासन का आदमी होने के बावजूद उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा खुलेआम कब्जा किया जा रहा है, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने थाना लंका पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई न करने का भी आरोप लगया है। फिलहाल जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और पुलिस पक्ष से इस पर आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।

प्रवेश पटेल का कहना है कि उनकी जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई 20 नवंबर को होनी है। इसके बावजूद कुछ लोग उनकी जमीन पर अवैध रूप से दीवार खड़ी कर रहे हैं, और जब उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, तो कोई कार्रवाई नहीं की गई।

SHO पर पक्षपात का आरोप

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने SHO लंका पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। पटेल ने बताया कि उनकी जमीन थाना लंका क्षेत्र के घाट के सामने स्थित है। यहां पर रोज़ाना पचासों की संख्या में दबंग लोग पहुंच रहे हैं और कब्जे की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय है।

मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग

प्रवेश पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की उच्चस्तरीय जांच और SHO लंका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे मामला शासन और न्यायालय दोनों के उच्च स्तर तक ले जाएंगे।