पिंडरा में CDO हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में बड़ी समीक्षा बैठक, जलजीवन मिशन से लेकर स्वच्छता योजनाओं तक हुआ मंथन
Varanasi : पिंडरा विकासखंड में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों और विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में जलजीवन मिशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की गई।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों की जब ग्राम प्रधानों से फीडबैक ली गई तो अधिकांश प्रधानों ने कार्य अधूरे, अनियमित और मनमाने ढंग से होने की शिकायत की। इस पर CDO नागपाल ने एलएनटी के कॉन्ट्रैक्टर मैनेजर और जल निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की कड़ी चेतावनी दी।
CDO ने प्राथमिक विद्यालयों की कक्ष स्थिति, छात्र उपस्थिति, आंगनबाड़ी भवनों की दशा, पोषाहार वितरण, अंत्योदय कार्ड की अपात्रता, बिजली व्यवस्था, गांव की साफ-सफाई, पेंशन योजनाओं की स्थिति और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए ग्राम प्रधानों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
CDO ने ग्राम प्रधानों से कहा कि वे टीवी मुक्त पंचायत, फैमिली आईडी, फार्मर आईडी, पीएम सूर्य घर योजना और स्पॉन्सरशिप योजना जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों में वंचित पात्र परिवारों को लाभ दिलाएं।
खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि निष्प्रयोज्य पत्रावलियों का नियमानुसार विडिंग (निस्तारण) सुनिश्चित करें। कार्यालय परिसर की नियमित सफाई करवाई जाए। टूटे व अनुपयोगी सामानों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी करें।
बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार पवन सिंह, उपायुक्त श्रम देवेंद्र ओझा, डीपीआरओ आदर्श कुमार, बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, बीईओ विनोद मिश्रा, सीडीपीओ आशीष वर्मा, एसडीओ गुलाबचंद, एई जल निगम सद्दाम हुसैन, लेखाकार बृजेश पांडेय, एडीओ एसटी कैलाश यादव, ग्राम प्रधान व समस्त सेक्रेटरी उपस्थित रहे।