Central Regional Council की 25वीं बैठक वाराणसी में संपन्न, अमित शाह ने की अध्यक्षता
Varanasi : मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Regional Council) की 25वीं बैठक मंगलवार को वाराणसी के नदेसर स्थित ताज होटल में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया। इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय शामिल रहे। बैठक के बाद सभी ने एक साथ दोपहर का भोजन किया।
सामाजिक विकास, पर्यावरण और कानून व्यवस्था पर चर्चा
बैठक में सामाजिक विकास, परिवहन, सीमा विवाद, कानून व्यवस्था, पर्यावरण और अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके अलावा, उन विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया, जिन्हें राज्य केंद्र सरकार की सहायता के बिना सुलझा नहीं सकते। इनमें राज्य संपत्ति, जल विवाद और अंतरराज्यीय सीमा विवाद जैसे मामले शामिल थे।
राज्यों के बीच समन्वय पर जोर
मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह बैठक क्षेत्रीय सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी। बैठक में उठाए गए मुद्दों का उद्देश्य राज्यों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना और विकास कार्यों को गति देना था। अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इन मुद्दों पर गहन मंथन किया, ताकि समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।
अमित शाह की विदाई
बैठक के समापन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव मनोज कुमार, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, कमिश्नर एस राजलिंगम, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे।
बैठक का महत्व
मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह बैठक क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण रही। विभिन्न राज्यों के बीच समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ, इसने सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर ठोस रणनीति बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। वाराणसी में आयोजित इस बैठक ने एक बार फिर इस पवित्र नगरी को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बनाया।