{"vars":{"id": "130921:5012"}}

चौबेपुर: स्विफ्ट डिजायर कार ने ठेले समेत तीन लोगों को रौंदा, एक की हालत गंभीर

मौनी अमावस्या पर चौबेपुर के सरसौल में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने ठेले को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हुए, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

वाराणसी: मौनी अमावस्या के दिन सरसौल क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। बलुआ पुल से पहले एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे गोलगप्पे का ठेला लगाए युवक और वहां मौजूद दो लोगों को तेज रफ्तार में टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरी।

हादसे में ठेला संचालक भोला शाह (निवासी सलारपुर), लालमानी और धर्मशीला (दोनों निवासी मिश्रपुरा) गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार और ठेला दोनों सड़क से नीचे खाई में गिर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही थाना चौबेपुर प्रभारी इंद्रेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से नरपतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार दो घायलों की हालत स्थिर है, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।