{"vars":{"id": "130921:5012"}}

CM Yogi पहुंचे वाराणसी, मॉरीशस पीएम के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा

 

Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शुक्रवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उनके आगमन के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सीएम का यह दौरा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के प्रस्तावित वाराणसी प्रवास को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है।

CM Yogi सर्किट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर 10 और 11 सितंबर को होने वाले मॉरीशस पीएम के दो दिवसीय दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक में सुरक्षा, स्वागत-सत्कार, यातायात प्रबंधन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ी व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के इस दौरे में भारत और मॉरीशस के बीच रणनीतिक साझेदारी, क्षेत्रीय विकास और स्वदेशी उत्पादों की वैश्विक मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर उच्चस्तरीय चर्चा संभावित है। जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार इस दौरे को सफल बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है।

CM Yogi अपने दौरे के दौरान मॉरीशस पीएम के भ्रमण स्थलों का निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में वे ताज होटल भी जाएंगे और वहां की तैयारियों का जायजा लेंगे। सुरक्षा, आतिथ्य और प्रोटोकॉल संबंधी सभी व्यवस्थाओं की सूक्ष्म समीक्षा करेंगे।

वाराणसी और आसपास के जिलों में आई भीषण बाढ़ के मद्देनजर सीएम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी करेंगे। वे राहत शिविरों में अस्थायी रूप से रह रहे लोगों से सीधे संवाद करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और अधिकारियों को तत्काल राहत व पुनर्वास संबंधी निर्देश देंगे।