CM Yogi : मुख्यमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर पुलिस आयुक्त ने की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
May 11, 2025, 23:52 IST
Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के 12 मई को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर पुलिस में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक कर सभी राजपत्रित अधिकारियों और थानाध्यक्षों को ब्रीफ किया।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन से शालीनता और सहयोगात्मक व्यवहार के साथ ड्यूटी निभाने की अपील की गई।
मुख्य निर्देशों में शामिल रहे:
- संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
- प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सभी स्थानों की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों(Drones and CCTV cameras) के जरिए की जाएगी।
- वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है।
- गलियों और चौराहों पर भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
- पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि मोबाइल फोन का उपयोग केवल अति आवश्यक स्थिति में करें, ड्यूटी के दौरान चैटिंग या अन्य गतिविधियों से बचें।
- सभी अधिकारी एवं पुलिसकर्मी समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचें, साथ में ड्यूटी कार्ड और पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।
- थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने वाहनों में लाउडहेलर और पीए सिस्टम की व्यवस्था रखें।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन, भ्रमण और प्रवास को देखते हुए व्यापक सुरक्षा रणनीति पर चर्चा की गई।