CM योगी आज दो दिवसीय दौरे पर आएंगे वाराणसी, अफसरों संग करेंगे कानून-व्यवस्था की समीक्षा
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय काशी दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वे जहां एक ओर कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, वहीं राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन को भी शुभारंभ करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद है।
प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम करीब पांच बजे वाराणसी पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे कालभैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। रात्रि में मुख्यमंत्री रैन बसेरा का निरीक्षण करेंगे और टाउनहॉल पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित करेंगे।
अगले दिन रविवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचेंगे, जहां 72वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप और 12वीं सीनियर महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
वाराणसी बनेगी वॉलीबॉल की राजधानी
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से कुल 30 पुरुष टीमें और 28 महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा सेना की पुरुष टीम और रेलवे की महिला टीम भी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। चार से 11 जनवरी तक चलने वाली इस चैंपियनशिप को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।
महापौर की निगरानी में तैयारियां अंतिम चरण में
सिगरा स्थित नवनिर्मित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की कमान आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महापौर अशोक कुमार तिवारी स्वयं संभाल रहे हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टेडियम का निरीक्षण कर सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।