{"vars":{"id": "130921:5012"}}

4 जनवरी को वाराणसी आयेंगे CM योगी , 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी 2026 को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वे सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 4 जनवरी से 11 जनवरी तक चलेगी, जिसमें देश भर की 73 टीमों से 1000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'खेलो इंडिया' विजन के तहत आयोजित इस महाकुंभ जैसे खेल आयोजन से वाराणसी के खेल जगत को नई पहचान मिलेगी।

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और खेल विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। अधिकारियों को सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

यह दौरा न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देगा, बल्कि वाराणसी के खेल वातावरण में नई ऊर्जा का संचार करेगा। पुरवांचल क्षेत्र में पहली बार इस स्तर की राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जो युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा।