{"vars":{"id": "130921:5012"}}

CM योगी का वाराणसी दौरा आज, शहर में इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की मंडलस्तरीय समीक्षा करेंगे। सर्किट हाउस में आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के साथ ही काशी क्षेत्र और महानगर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

एसआईआर अभियान और विकास परियोजनाओं की समीक्षा

सीएम योगी सबसे पहले काशी क्षेत्र में चल रहे एसआईआर अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे पूर्वांचल में जारी विकास कार्यों और केंद्र व प्रदेश सरकार की प्रमुख परियोजनाओं की स्थिति का भी आकलन करेंगे। बैठक में चारों जिलों के सांसद, विधायक, एमएलसी, काशी क्षेत्र अध्यक्ष, जिला प्रभारी, महानगर प्रभारी, जिला संयोजक, महामंत्री, विधानसभा क्षेत्र के एसआईआर संयोजक और सेक्टर संयोजक शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों से उनकी भागीदारी और बीएलए की जिम्मेदारियों को लेकर जवाब-तलब भी करेंगे।

ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर लगभग 12 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइंस मैदान में उतरेगा। इस दौरान पुलिस लाइन से सर्किट हाउस तक आने-जाने वाले मार्गों पर कड़ाई से ट्रैफिक नियंत्रण रहेगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई रूटों पर आम आवागमन बंद रहेगा। मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान से आधा घंटा पहले भी सड़कें खाली कराई जाएंगी और वाहनों को विभिन्न मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।

पार्किंग की विशेष व्यवस्था

एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि बैठक में शामिल होने वाले सांसद-विधायकों, भाजपा पदाधिकारियों और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। पार्किंग निम्न स्थानों पर होगी:

  • सर्किट हाउस परिसर

  • पीडब्लूडी परिसर

  • आयुक्त सभागार परिसर

  • न्यू सर्किट हाउस मुख्य द्वार के अंदर

  • सर्किट हाउस के सामने बैरिकेड के अंदर

  • जेपी मेहता इंटर कॉलेज परिसर

  • उद्यान विभाग परिसर

इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन

  • गिलट बाजार तिराहा → भोजूबीर या तरना मार्ग बंद, वाहन सेंट्रल जेल रोड या शिवपुर बाजार की ओर भेजे जाएंगे।

  • भोजूबीर तिराहा → सर्किट हाउस की ओर वाहनों को प्रवेश नहीं, अर्दली बाजार की ओर डायवर्ट।

  • दूधसट्टी तिराहा → भोजूबीर से सर्किट हाउस की ओर आवागमन बंद।

  • गोलघर कचहरी → सर्किट हाउस मार्ग बंद, वाहन आंबेडकर चौराहा या अर्दली बाजार की ओर भेजे जाएंगे।

  • जेपी मेहता तिराहा → दैत्रावीर-भोजूबीर मार्ग बंद, वाहनों को सेंट्रल जेल रोड की ओर भेजा जाएगा।

  • आंबेडकर चौराहा → कचहरी व जेपी मेहता कॉलेज की ओर मार्ग बंद, वाहनों को आशियाना तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

  • सेंट्रल जेल तिराहा → जेपी मेहता इंटर कॉलेज तिराहा की ओर सड़क बंद, गिलट बाजार की ओर डायवर्ट।

  • आशियाना तिराहा → आंबेडकर चौराहा मार्ग बंद, नेहरू पार्क की ओर डायवर्ट।

  • गोलघर कचहरी → पुलिस लाइन या सर्किट हाउस की ओर आवागमन बंद, एलटी कॉलेज तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।